Home उत्तर प्रदेश Mirzapur News : झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने रचाई प्रेम कहानी ,...

Mirzapur News : झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने रचाई प्रेम कहानी , युवती को लेकर फरार

mirzapur-news

Mirzapur News : मड़िहान के राजगढ़ थाना क्षेत्र से सामने एक मामला आया, जहां एक ओझा ने झाड़-फूंक के दौरान युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती दो महीने पहले अचानक गायब हो गई थी, जिसे पुलिस ने ओझा के साथ चुनार क्षेत्र के इमिलिया चट्टी से बरामद किया।

झाड़-फूंक के बहाने युवती को फंसाया प्रेमजाल में    

युवती के परिवार को भूत-प्रेत की बाधा से छुटकारा पाने के लिए झाड़-फूंक करवाने की जरूरत महसूस हुई और वे अक्सर पास के गांव में एक ओझा के पास जाया करते थे। ओझा ने अपनी बातों और झाड़-फूंक के बहाने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। एक दिन युवती अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने कई जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर राजगढ़ थाना में अज्ञात के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और युवती की लोकेशन चुनार क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने छापेमारी कर इमिलिया चट्टी से युवती और ओझा को बरामद कर लिया। युवती की बरामदगी के बाद उसे थाने लाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों के बीच पंचायत हुई। काफी समझाने के बाद युवती को घर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: सिख कैदियों की रिहाई को लेकर भारी बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठी

Mirzapur News :  इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने दी जानकारी  

इस मामले ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया, क्योंकि जिस ओझा ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया था, वह उसकी उम्र से लगभग दोगुना बड़ा है। परिजनों के अनुसार, ओझा ने झाड़-फूंक के नाम पर घर आना-जाना शुरू किया और इसी दौरान युवती को अपने प्रभाव में ले लिया।

राजगढ़ थाने के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने मंगलवार को बताया कि, ओझा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती को उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का कहना है कि अंधविश्वास के कारण ही परिवार इस झाड़-फूंक वाले ओझा के पास गया था। इस मामले ने ग्रामीणों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अंधविश्वास के जाल में फंसने से कितना नुकसान हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version