Home बंगाल फर्नीचर शॉप की आड़ में बनाए जा रहे थे अवैध हथियार, छापेमारी...

फर्नीचर शॉप की आड़ में बनाए जा रहे थे अवैध हथियार, छापेमारी में 2 चढ़े STF के हत्थे

pune-human-trafficking-accused-arrested

कोलकाता: फर्नीचर शॉप की आड़ में अवैध रूप ने हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। मामले की जानकारी पर एसटीएफ ने दुकान पर रेड मारी और हथियार बना रहे दो कारीगरों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एसटीएफ ने लेथ मशीन, लोहे की छड़े और भारी मात्रा में अर्धनिर्मित बंदूके बरामद की है।

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार के गया जिले के स्थानीय टेकारी थाना पुलिस के सहयोग से एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री फर्नीचर की दुकान की आड़ में चल रही थी। मौके से बंदूक बनाने में माहिर दो कारीगरों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान 43 वर्षीय बिट्टू उर्फ मोहम्मद अनवर खान और 35 वर्षीय वीरू कुमार के रूप में हुई है। दोनों मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फर्नीचर की दुकान मुकेश कुमार पासवान नाम के व्यक्ति की है। पुलिस की छापेमारी की जानकारी मिलते ही 40 वर्षीय मुकेश फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-Bangel: ED के हाथ लगी ‘कैश फॉर जॉब’ घोटाले की रेट लिस्ट, स्वीपर से लेकर क्लर्क तक तय थे रेट

मौके से विविध सामग्री बरामद

मौके से बड़ी मात्रा में लोहे की छड़ें, काटने की मशीनें, मिलिंग मशीनें, खराद मशीनें, पीसने की मशीनें और बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित बंदूकें बरामद की गई हैं। स्थानीय टेकारी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है। कोलकाता पुलिस एसटीएफ के डीसी हरिकुमार पई ने बताया कि टेकारी थाना क्षेत्र के पंचानपुर चौकी अंतर्गत रानीबेघा गांव में एक फर्नीचर दुकान में अवैध हथियार फैक्ट्री की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गयी। यह फर्नीचर दुकान गया दाउदनगर के गोह रोड में है। एक मार्केट के अंदर इस दुकान की आड़ में लंबे समय से हथियार बनाने का काम चल रहा था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version