देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। इसे देखते हुए देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। साथ ही यातायात को लेकर भी प्लान जारी किया गया है। गृह मंत्री के दौरे के दौरान किसी भी तरह की कोई गलती न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। इतना ही नहीं, देहरादून में सड़क किनारे लटके तारों को भी हटाने का काम किया जा रहा है।
ड्रेन उड़ाने के लिए लेनी होगी इजाजत
इस दौरान अमित शाह टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की। केवल अधिकृत व्यक्तियों एवं उनके वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की अनुमति दी जाये। साथ ही कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में बिना इजाजत ड्रोन उड़ाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कार्यक्रम की कवरेज ड्रोन से करनी है तो पहले अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और न ही बिना बताए ड्यूटी प्वाइंट छोड़ें।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ पहुंचीं प्रियंका गांधी, एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
ड्यूटी के दौरन लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते देहरादून में रूट और डायवर्जन प्लान भी जारी किया गया है। वीआईपी रूट प्रभारी को निर्देश दिए कि वीआईपी कार्यक्रम से पहले यातायात व्यवस्था का पूरी तरह से निरीक्षण कर लें। सभी नोडल अधिकारियों को गृह मंत्री शाह के दौरे के दौरान कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)