Home छत्तीसगढ़ धमतरी में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, 1200 खिलाड़ियों ने कबड्डी व खो-खो...

धमतरी में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, 1200 खिलाड़ियों ने कबड्डी व खो-खो में दिखाया दम

धमतरी: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत धमतरी के रूद्री स्थित मिनी स्टेडियम में दो दिवसीय खंडस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। स्पर्धा में ब्लाॅक के 12 जोन के 1200 कबड्डी व खो-खो खिलाड़ी शामिल हुए। खेल को लेकर पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं होने से दर्शक नहीं जुटे। खेल देखने खिलाड़ी ही मौजूद रहे। दो दिवसीय खंडस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद का शुभारंभ नौ नवंबर को रूद्री के मिनी स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य खूलबाल ध्रुव, कविता योगेश बाबर व जनपद पंचायत अध्यक्ष गूंजा साहू थी।

अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर व खिलाड़ियों से मिलकर खेलकूद का शुभारंभ किया। दो दिन तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता के तहत पहले दिन कबड्डी और खो-खो के प्रतिभागियों ने दोनों खेल में दमखम दिखाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी विकासखंड के 12 जोन के 94 राजीव युवा मितान क्लब के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें 55 टीम कबड्डी के और 65 टीम खो-खो के शामिल हैं। खेलकूद में पहुंचे खिलाड़ी व राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्य ही मैदान पर दिखे।

ये भी पढ़ें..दिल्ली MCD चुनाव पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार

पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं –

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद का आयोजन ग्रामीण अंचलाें में बेहतर ढंग से हुआ, लेकिन प्रशासन स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद आनन-फानन में निबटाया जा रहा है। खंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद के लिए जनपद पंचायत धमतरी के माध्यम से पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। जिला प्रशासन के माध्यम से पिछले कुछ समय से अधिकांश कार्यक्रमों को गुपचुप तरीके से आनन-फानन में किया जा रहा है, इसमें खंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक भी शामिल है। मैदान में आयोजित कबड्डी व खेलकूद को मैदान खिलाड़ी ही देखे, जबकि ग्रामीण व लोगों की भीड़ यहां नहीं लग पाई। जबकि लोगों को इस तरह के खेलकूद होने का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस संबंध में कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद का पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराने संबंधित अधिकारियों को कहा गया है, ताकि इसका लुत्फ ग्रामीण उठा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version