Home प्रदेश Maharashtra: 7751 ग्राम पंचायतों में 18 दिसम्बर को सरपंचों का चुनाव करेंगे...

Maharashtra: 7751 ग्राम पंचायतों में 18 दिसम्बर को सरपंचों का चुनाव करेंगे मतदाता

मुंबई: महाराष्ट्र में जमीनी स्तर पर मिनी-आम चुनावों के एक और दौर में, 7751 ग्राम पंचायतें 18 दिसम्बर को मतदान करेंगी और अपने-अपने सरपंचों का चुनाव करेंगी। राज्य चुनाव आयुक्त यू.पी.एस. मदन ने बुधवार को यह जानकारी दी। अक्टूबर-दिसंबर 2022 के बीच राज्य के 36 जिलों में से 34 जिलों में जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनके लिए मतदान होगा और परिणाम 20 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अनुसार 28 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे, 5 दिसम्बर को स्क्रूटनी की जाएगी और उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरण के साथ नाम वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसम्बर होगी। मतदान 18 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा, लेकिन माओवाद प्रभावित इलाकों में केवल दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मदन ने कहा कि वोटों की गिनती 20 दिसम्बर को होगी।

ये भी पढ़ें..दिल्ली MCD चुनाव पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार

जहां ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है:- बीड- 704, कोल्हापुर- 475, सांगली- 452, भंडारा- 363, लातूर- 351, गोंदिया- 348, सिंधुदुर्ग- 325, सतारा- 319। इसके अलावा वाशिम- 287, बुलडाना- 279, अकोला और जालना- 266 प्रत्येक, अमरावती- 257, रायगढ़- 240, नागपुर- 237, रत्नागिरी- 222, पुणे- 221, औरंगाबाद- 219, अहमदनगर- 203, नासिक- 196, सोलापुर- 189, नांदेड़- 181, उस्मानाबाद- 166, जलगांव- 140, धुले और परभणी- 128 प्रत्येक, नंदुरबार- 123, वर्धा- 113, यवतमाल- 100, पालघर- 63, हिंगोली- 62, चंद्रपुर- 59, ठाणे- 42, और गढ़चिरौली- 27 में चुनाव होगा। यानी कुल मिलाकर 7,751 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version