काठमांडूः मध्य नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स 24 घंटे बाद सोमवार को राहत और बचाव अभियान के बीच बरामद हो गया। अधिकारी अब पता लगाएंगे कि यह हादसा किस कारण से हुआ था। इस हादसे में विमान के सभी 72 यात्रियों की मृत्यु हो गई है। 68 शव बरामद हो चुके हैं। बाकी चार की तलाश की जा रही है। नेपाल की येती एयरलाइंस के इस विमान में चालक दल के चार सदस्यों के साथ 68 यात्री शामिल थे।
काठमांडू एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान क्षतिग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है। उल्लेखनीय है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जाते समय यति एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया था। नेपाल सरकार ने एक विशेष आयोग को हादसे के कारणों की जांच करने का काम सौंपा है। जांच रिपोर्ट 45 दिनों में आने की उम्मीद है। वहीं विमान हादसे में नेपाल सरकार ने दुख जताते हुए आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें..Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में यूपी के 5 युवकों…
क्या होता है ब्लैक बाॅक्स
किसी भी विमान हादसे की वजह का पता लगाने के लिए दो डिवाइस का मिलना बहुत जरूरी होता है। एयरक्राफ्ट के फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) को ब्लैक बॉक्स कहा जाता है। इनमें से एक के जरिए कॉकपिट के अंदर की बातें रिकॉर्ड होती हैं और दूसरे में विमान से जुड़े आंकड़े, जैसे-गति और ऊंचाई रिकॉर्ड होती है। यह ऑरेंज कलर का होता है। यह किसी भी चीज से क्षतिग्रस्त नहीं होता है। लगभग 20,000 फीट की दूरी से इसका पता लगाया जा सकता है। इसकी बैटरी 30 दिन तक ही चलती है। लेकिन इसका डाटा वर्षों बाद भी सुरक्षित रहता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)