अनूपपुरः वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौर में भारतीय जनता पार्टी ने आगे कदम बढ़ा कर मानवता की सेवा के लिए काम करना शुरू किया है। पिछले कोरोना संक्रमण के दौरान जहां लाखों लोगों को भोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने काम किया था, तो वहीं इस विपदा में पुन: पार्टी मानव सेवा के लिये फिर से मैदान में उतर चुकी है। पूरे मध्य प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान 2 के तहत सेवा भाव से पार्टी ने काम करना शुरू किया है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम के मार्गदर्शन में रविवार से जिला चिकित्सालय पास पीड़ित मानवता सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इसके माध्यम से पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने के साथ उनके भोजन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की चिंता पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिवारों की सहायता के लिए पार्टी पूरे प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान-2 चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत जरूरतमंदों को भोजन, दवाएं आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं, मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। सहायता केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा सिद्धार्थ शिव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहें।