Home देश सुक्खू सरकार पर भाजपा ने साधा निशाना, जातिगत जनगणना पर उठाए सवाल

सुक्खू सरकार पर भाजपा ने साधा निशाना, जातिगत जनगणना पर उठाए सवाल

sanjay-tondon-bjp-himachal

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन (Sanjay Tandon) ने प्रदेश सरकार के 10 महीने के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि हर वर्ग में सरकार के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है।

संजय टंडन (Sanjay Tandon) ने सोमवार को शिमला में कहा कि कांग्रेस शासन में अपराधों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। उन्होंने बिहार में हुई जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी और सहयोगी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी और इसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और जातिगत भावना को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में आज तक कभी भी जाति के आधार पर जनगणना नहीं हुई है। आखिर कांग्रेस पार्टी और इसके सहयोगी दल जातिगत गणना करके क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, यह देश की एकता और अखंडता के लिए भी नुकसानदायक है।

ये भी पढ़ें..Himachal: हिमाचल में बदलेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी के साथ लौटेगी ठंड

उन्होंने कहा कि अंग्रेज की फूट डालो और शासन करो की तर्ज़ पर बिहार में नीतीश सरकार ने इसका आगाज किया है। तमाम कांग्रेस पार्टी के नेता और उनके घटक दल इसकी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं और जातीय जनगणना की राजनीति को बढ़ावा दे रही हैं। ऐसा लग रहा है कि विपक्षी दल आजादी से पहले अंग्रेजों की नीति पर चल रहे हैं। केवल राजनीतिक लाभ के लिए वह इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version