मीरजापुरः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय पर दर्ज मुकदमे को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकर्ताओं ने रमईपट्टी मिशन कंपाउंड स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
दरअसल, साल 2015 में उत्तर प्रदेश सरकार ने गणेश प्रतिमा विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में 5 अक्टूबर 2015 को निकाले गए प्रतिकार यात्रा में शामिल 82 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय को छोड़कर 81 लोगों के खिलाफ दर्ज मामला वापस ले लिया है, लेकिन अजय राय के खिलाफ दर्ज मामला नहीं हटाया गया।
यह भी पढ़ेंः-राहुल गांधी का ऐलान, कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जाति जनगणना, PM को लेकर क्या बोले नेता
कांग्रेसियों ने योगी सरकार के इस फैसले का विरोध किया और कहा, इससे स्पष्ट है कि सनातन का नाम लेने वाली भाजपा सरकार का न तो सनातन के प्रति समभाव है और न ही वह कानून के समक्ष समानता पर आधारित कानून के शासन में विश्वास रखती है। उनके लिए सनातन शब्द आस्था और विश्वास का प्रतीक नहीं, बल्कि एक राजनीतिक हथियार है।
अगर कांग्रेस अध्यक्ष को बरी नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेसी
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करने की साजिश कर रही है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में बरी न हों। साथ ही चेतावनी दी कि अगर अजय राय को बरी नहीं किया गया तो कांग्रेसी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इस दौरान राजेंद्र शुक्ला, राजधर दुबे, पीसीसी सदस्य व मीडिया प्रभारी छोटे खां आदि मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)