देश

सनातन को नष्ट कर दोबारा गुलामी की ओर ले जाना चाहता है महागठबंधनः भाजपा

bjp-spokesperson-vinod-thakur शिमला: बीजेपी ने सनातन धर्म को लेकर विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि विपक्ष का गठबंधन सनातन को नष्ट कर भारत को दोबारा गुलामी की ओर ले जाना चाहता है। बीजेपी प्रवक्ता विनोद ठाकुर (Vinod Thakur) ने शुक्रवार को कहा कि सनातन विरोध को लेकर 'इंडिया' गठबंधन पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि मुंबई की बैठक में सनातन को खत्म करने का प्रस्ताव लेने के बाद ऐसा किया गया। विनोद ने कहा कि वह सनातन को नष्ट कर भारत को गुलामी के युग में वापस ले जाना चाहता है। ये भी पढ़ें..Mandi: तंबू में कट रहीं रातें, मंदिरों में हो रही पढ़ाई, कम नहीं हो रहीं बाढ़ प्रभावितों की मुश्किलें विनोद (Vinod Thakur) ने 'इंडिया' गठबंधन को अहंकारी गठबंधन बताया और कहा कि इनका नेता और नेतृत्व तय नहीं है। लेकिन, सनातन का विरोध करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आज का भारत एक तरफ दुनिया को जोड़ने की क्षमता दिखा रहा है। हमारा भारत विश्व मंचों पर विश्व मित्र के रूप में उभर रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो देश और समाज को बांटने की कोशिश कर रही हैं. दोनों ने मिलकर 'इंडिया' गठबंधन बनाया। बीजेपी प्रवक्ता विनोद ठाकुर (Vinod Thakur) ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे हमले और तेज होंगे। आज ये लोग खुलकर बोलने लगे हैं। खुलकर हमला करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन को नष्ट कर ये देश को एक हजार साल के लिए गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें एकजुट होकर ऐसी ताकतों को रोकना होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)