नई दिल्लीः राजस्थान से बीजेपी की महिला लोकसभा सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) और रंजीता कोली ने गुरुवार को राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत की सरकार में राजस्थान पूरे देश की रेप कैपिटल बन गई है और अब गहलोत के पास सत्ता में बने रहने का कोई कारण नहीं है। कोई अधिकार नहीं। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा महिला लोकसभा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित हर जिले में दिल दहलाने वाली वारदातें हो रहीं हैं, महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं, तेजी से बढ़ रही हैं और रोजाना हो रही हैं ।
राज्य में महिलाएं नहीं सुरक्षित
दीया कुमारी (Diya Kumari) ने कहा कि गहलोत सरकार में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं है। हालात इतने भयावह हो गए हैं कि राजस्थान पूरे देश का रेप कैपिटल बन गया है और यह एनसीआरबी के आंकड़े कह रहे हैं। कांग्रेस की महिला विधायक तक यह कह रही है कि वह राजस्थान में अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह मंत्रालय भी है लेकिन वह सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। उनकी नेता प्रियंका गांधी रणथंभौर घूमने तो आती हैं लेकिन किसी पीड़ित से मिलने नहीं जातीं।
उन्होंने यह भी कहा कि जहां से वह खुद विधायक चुने गए हैं वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और सीएम के रहते भी स्थिति बेहतर नहीं हो रही है। उन्होंने इस मुद्दे को कई बार संसद में उठाया, बीजेपी विधायकों ने जयपुर में विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया, यहां तक कि सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें..Rajasthan: कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, अब तक 19 स्टूडेंट कर चुके है सुसाइड
प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
वहीं, राजस्थान से बीजेपी की एक और महिला सांसद रंजीता कोली ने भी प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कुर्सी की लड़ाई के लिए ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका गांधी राजस्थान आकर एक भी परिवार से मुलाकात तक नहीं कीं। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने राजस्थान को बलात्कारी प्रदेश बना दिया है, कलंकित कर दिया है और उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)