spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदो सब्जी विक्रेताओं पर बाइक सवार ने फेंका तेजाब, रिपोर्ट दर्ज

दो सब्जी विक्रेताओं पर बाइक सवार ने फेंका तेजाब, रिपोर्ट दर्ज

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के सूबा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज के सामने बाइक सवार एक बदमाश ने दो सब्जी विक्रेताओं पर तेजाब फेंक दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू मद्धेशिया और 17 वर्षीय विवेक मद्धेशिया सब्जी विक्रेता हैं। दोनों खोराबार ब्लॉक गेट के सामने सब्जी की अपनी दुकान लगाते हैं। सोनू और विवेक अपनी दुकान बंद कर पैदल ही वापस घर लौट रहे थे। अभी दोनों एक इंटर कॉलेज के सामने ही पहुंचे थे कि तभी बाइक सवार हेलमेटधारी एक बदमाश वहां पहुंचा और बाइक रोककर सोनू पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब के छींटे विवेक के ऊपर भी पड़े। वह भी मामूली रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसा सोनू सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

यह भी पढ़ेंःसीएम अशोक गहलोत बोले-राज्यों के बीच बेहतर समन्वय को केन्द्र करे…

आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए पीएचसी खोराबार ले जाया गया। डॉक्टरों ने सोनू की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोनू का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। खोराबार के थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि सोनू के भाई विनोद मद्धेशिया की तहरीर पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मुुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावर की तलाश की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें