बिहार

बिहारः चुनाव प्रचार में निकले लोगों को बेकाबू बोलेरो ने कुचला, तीन की मौत

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले शुक्रवार को मुखिया प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में निकले 7 लोगों को बेकाबू बोलेरों ने कुचल दिया। इस हादसे में वोट मांग रहे मुखिया प्रत्याशी के तीन समर्थकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर पता लगाने में जुटी है कि किस मुखिया प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में लोग रात में निकले थे।

ये भी पढ़ें..दरिंदगी की हदः 33 लोगों ने बारी-बारी से लूटी नाबालिग की आबरू, रोंगटे खड़े कर देगी मासूम की दर्द भरी दास्तां

मृतकों की हुई पहचान

बता दें कि घटना गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र की है। हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीआ) नरेश कुमार ने शनिवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया है। मृतकों की पहचान कटेया थाने के मठिया गांव निवासी बुनेला राम के 26 वर्षीय पुत्र लाल बच्चन राम, निमईया गांव निवासी 65 वर्षीय पारस गिरी और पटोहवा गांव निवासी 60 वर्षीय कपिल देव सिंह के रूप में की गई है। सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है जबकि घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कलेज रेफर किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रात में एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक चुनाव प्रचार में निकले हुए थे। आरोप है कि भगवानपुर पंचायत के कुर्मी टोला में शुक्रवार की रात में चुनाव प्रचार में शामिल एक बोलेरो पर से चालक का नियंत्रण हट गया और चुनाव प्रचार में शामिल छह लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)