Home अन्य क्राइम Bihar: जुमे की नमाज के बाद लगाये गये ’अतीक अहमद अमर रहे’...

Bihar: जुमे की नमाज के बाद लगाये गये ’अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे

muslim-people-narabagi-agianst-modi-and-yogi

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे के दिन अलविदा की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी बाहुबली व गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई। इन लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। शुक्रवार को पटना रेलवे स्टेशन के पास जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज के बाद एक समूह ने सड़क पर आ गया।

जहां कुछ यूट्यूबर्स ने उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शूटआउट मामले पर लोगों से राय मांगी। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रईस गजनवी बताया। उसने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि अतीक को मरवाने में मीडिया, सरकार और पुलिस सबका हाथ है। इस दौरान कुछ लोगों ने ’अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे लगाये। इसके साथ ही भाजपा सरकार को घेरते हुए लोगों ने ’मोदी-योगी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।

ये भी पढ़ें..Karnataka Election 2023: ’जीत के लिए लगा दूंगा पूरी ताकत‘, PM…

थानाध्यक्ष संजीत कुमार के अनुसार सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में यूट्यूबर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अषरफ की कॉल्विन अस्पताल में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों हमलावर मीडिया प्रतिनिधि बनकर मौके पर पहुंचे थे। माफिया ब्रदर्स से बातचीत के दौरान हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। गोली लगने के चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था और ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए थे। हमलावरों की लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के रूप में हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version