कोलकाता: आसनसोल में काजी नजरूल विश्वविद्यालय के एक बांग्लादेशी छात्र की हत्या के प्रयास के मामले में 48 घंटे का वक्त बीत जाने के बाद भी शुक्रवार तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई। इस बीच पश्चिम बंगाल महिला आयोग ने आज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साधन चक्रवर्ती ने बताया कि आज इस मामले में आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के कार्यवाही अधिकारी से भी बात की। इस मामले के आरोपी ने अभी तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया है। पश्चिम बंगाल महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गांगुली ने कहा, “मैं कोलकाता से बाहर हूं। मैंने विभाग से इस मामले को गंभीरता से देखने को कहा है।”
बांग्लादेश के उप उच्चायोग पार्षद रियाजुल इस्लाम ने पीड़ित छात्र, विश्वविद्यालय के अधिकारियों और जिलाधिकारी से बात की है। रियाजुल इस्लाम ने बताया कि स्थानीय महिला थाना पुलिस ने आज शिकायतकर्ता छात्रा से विस्तार से बात की है। पुलिस छात्रा को घर से सुरक्षा के साथ कार में बिठाकर ले गई। शुक्रवार को जिलाधिकारी छात्रा से बात करेंगे।
यह भी पढ़ें-मुंडन कराने विंध्याचल जा रहा था परिवार, तभी हो गया बड़ा हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संघ की सचिव कल्पना दत्ता ने कहा, “मैं मीडिया से यह जानकर बहुत हैरान और गुस्से में हूं कि पश्चिम बंगाल में पढ़ने के लिए बांग्लादेश से आई एक छात्रा को शिकार बनाया गया है।” उसे अपनी जान का खतरा है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों और प्रशासन सहित कई जगहों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद लड़की के साथ जो हुआ वह वाकई चिंताजनक है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों और प्रशासन को उपाय करना चाहिए, ताकि छात्र शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से ठीक से पढ़ाई कर सकें।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा बुधवार की सुबह जब बाजार गई थी तो बाइक सवार दो हमलावरों ने अचानक उसे टक्कर मार दी. छात्र गिरकर घायल हो गया। दोनों हमलावरों ने उसके मोबाइल फोन से कुछ डेटा और तस्वीरें नष्ट कर दीं और उसे फेंक दिया। इस मामले में काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के नाम से शिकायत की गई है. छात्रा ने बुधवार को बांग्लादेश उप दूतावास में शिकायत की, जिसके बाद दूतावास के अधिकारियों ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क किया।