बिहार Featured राजनीति

बिहार में सियासी घमासान के बीच अमित शाह से मिले चिराग, कह डाली ये बात

नई दिल्लीः बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी यहां दोनों नेताओं से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक इन नेताओं के बीच बात-चीत हुई। बैठक के बाद चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की ओर से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जानना जरूरी है कि आज बिहार में क्या हो रहा है। इसी मुद्दे पर उन्होंने आज अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक की है। इस दौरान चिराग ने बिहार को लेकर अपनी चिंताएं उनके सामने रखी। हालांकि कई मुद्दों पर आश्वासन मिला है। वहीं गठबंधन को लेकर स्थिति काफी सकारात्मक है। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। उसके बाद हमारी पार्टी कोई स्टैंड लेगी। हम आज एनडीए का हिस्सा हैं। ये भी पढ़ें..बिहार में सियासी घमासान के बीच बक्सर पहुंचे नीतीश, अश्विनी चौबे के साथ की पूजा

Chirag Paswan ने क्या कुछ कहा?

चिराग ने कहा, 'बिहार के हालात पर हमारी नजर है। जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, हम अपनी बात या अंतिम रुख सामने नहीं रख सकते। नीतीश कुमार अब फाइनल कर लें कि वे कहां रहेंगे। फिलहाल वह महागठबंधन के सीएम हैं। उन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल वह राजद के साथ राज्य में सरकार चला रहे हैं। पिछले चुनाव में चिराग की पार्टी ने नीतीश की पार्टी जनता दल (यू) के खिलाफ मोर्चा खोला था और विपक्ष में चुनाव लड़ा था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)