Home अन्य क्राइम मोतिहारी में बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में...

मोतिहारी में बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में ज्ञानबाबू चौक पर सोमवार को एक प्रापर्टी डीलर पर बाइक सवार अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दी हालांकि, इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। घटना में बाल बाल बचे ज्ञानबाबू चौक निवासी प्रोपर्टी डीलर दिलीप कुमार ने इस सिलसिले में थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने घटना को लेकर हिंदी बाजार ठाकुरबाड़ी निवासी राजकुमार गुप्ता पर शक जताया है।

ये भी पढ़ें..टीम इंडिया की इस महिला क्रिकेटर ने किया ऐसा कारनामा, जो कोई नहीं कर पाया

उन्होंने बताया है कि सोमवार की सुबह वे टहलने के लिए अपने घर से बाइक से निकल ही रहे थे, तभी दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात लोग आए और उन्हें निशाना बनाते हुए चार राउंड फायरिंग कर दी। किसी प्रकार छुपकर उन्होंने अपनी जान बचाई। उन्होंने राजकुमार गुप्ता पर कारोबार के सिलसिले में पूर्व में दी गई धमकी का हवाला देकर उन पर फायरिंग कराने का शक जताया है। उन्होंने कहा है कि कारोबार को लेकर राजकुमार गुप्ता ने हत्या करने की धमकी दी थी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल से चार खोखा बरामद किए जाने की सूचना है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version