बिहार Featured राजनीति

कानून व्यवस्था को लेकर भड़की राबड़ी देवी, बोली- 'योगी आदित्यनाथ को ही बिहार ले आइए'

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) बुधवार को राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि योगी आदित्यनाथ को ही बिहार ले आइए, किसने रोका है। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं जहां रोज हत्या, लूट नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें.. सिसोदिया बोले- केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है भाजपा

राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने कहा कि सरकार ही कमजोर है, अगर सरकार मजबूत रहती तो घटना ही नहीं घटती। उन्होंने कहा सरकार सक्षम होती तो हमलोग मदद भी करते। भाजपा विधायकों द्वारा बिहार में योगी मॉडल लागू किए जाने की मांग पर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार वहां चले जाएं और योगी जी (योगी आदित्यनाथ) को बिहार ले आएं। कौन रोक रहा है। डबल इंजन की सरकार है।उन्होंने कहा कि सरकार ने अफसरों के भरोसे सबकुछ छोड़ दिया है।

विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक लाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी कभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कहां है? सब जगह शराब मिल ही रही है। छह साल तो हो गए, हासिल क्या हो गया? उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कुछ भी कर सकते हैं ।

इससे पहले यूपी में सीएम योगी के शपथ गृहण में गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया था।राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने कहा था कि बिहार के साथ केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार है। यहां से लेकर वहां तक बहुत कुछ देखना पड़ता है। नीतीश जी लखनऊ गए तो प्रधानमंत्री के पैर पर ही गिर गए। राबड़ी ने कहा कि कुछ मजबूरी तो जरूर रही होगी, जो बिहार सीएम को ऐसा करना पड़ा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)