Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारबिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इतने IPS ऑफसरों का हुआ ट्रांसफर

बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इतने IPS ऑफसरों का हुआ ट्रांसफर

IPS Transfer। Patna: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने बुधवार को 15 वरिष्ठ आईएएस और 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादले में कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वहीं खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव परमार रवि मनु भाई को मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है और उन्हें पटना मेट्रो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है और उन्हें जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन, स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली में विशेष कार्य पदाधिकारी और प्रधान सचिव लघु जल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

धर्मेंद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी

इसी तरह मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव अनुपम कुमार को संसदीय कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के निदेशक धर्मेंद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह को नगर विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (बीएमएसआईसीएल) के एमडी दिनेश कुमार को भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। नगर विकास विभाग के अपर सचिव धर्मेंद्र कुमार को बीएमएसआईसीएल का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। बेल्ट्रॉन के महाप्रबंधक राजीव कुमार श्रीवास्तव को बिहार राज्य आवास बोर्ड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

कटिहार के जिलाधिकारी होंगे मनेश कुमार मीणा

सीतामढी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को कटिहार का जिलाधिकारी, जहानाबाद की डीएम रिची पांडे को सीतामढी का डीएम बनाया गया है। इसी तरह, कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश को उद्योग विभाग का संयुक्त सचिव और उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव योगेश कुमार सागर को बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर बेस कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव अलंकृता पांडे को जहानाबाद का डीएम बनाया गया है।

इन अधिकारियों को मिल ये जिम्मेदारी

राज्य में आठ आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। खगड़िया, वैशाली, किशनगंज और अरवल में नये पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गयी है। बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी बनाया गया है। इसी तरह विशेष सशस्त्र पुलिस के सहायक महानिरीक्षक हरकिशोर राय को वैशाली के एसपी, अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी राजेंद्र कुमार भील को अरवल के एसपी की जिम्मेदारी दी गयी है।

इसके साथ ही किशनगंज एसपी डॉ. इनामुलहक मेंगनु को पटना में गृह रक्षा वाहिनी का समादेष्टा बनाया गया है। वैशाली एसपी कार्तिकेय के शर्मा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, विशेष सशस्त्र पुलिस बनाया गया है। अरवल एसपी विद्यासागर शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी तथा खगड़िया एसपी सागर कुमार को किशनगंज का एसपी तथा अपराध अनुसंधान विभाग की सहायक पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा को अगले तक के लिए दरभंगा (ग्रामीण) का एसपी बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें