Bihar crime: नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव स्थित पुरवारी टोला से पुलिस ने बुधवार की शाम एक लग्जरी कार में रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। जब्त विदेशी शराब की बाजार कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये आंकी गयी है। स्थानीय पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की।
इस मामले में पुलिस ने स्थानीय निवासी संजय सिंह पुत्र राकेश कुमार उर्फ बिट्टू समेत वाहन मालिक व चालक व एक अन्य को आरोपित बनाया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जब्त वाहन इनोवा कार है जिसका नंबर DL/ 4CNE-5615 है, जिसमें 54 कार्टन विदेशी शराब ओल्ड मॉन्क रम यानी 750 एमएल की 648 बोतलें हैं। इसकी कुल मात्रा 485.250 लीटर है। जब्त की गई कुल शराब की अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपये आंकी जा रही है।
आपको बता दें कि सर्दियों में रम की मांग अधिक होती है, इसके सेवन से शरीर को गर्माहट मिलती है, यही कारण है कि शराब माफिया ने बड़ी मात्रा में ओल्ड मॉन्क रम का ऑर्डर दिया था। लेकिन पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया। फिलहाल ठंड के इस मौसम में पहली बार भारी मात्रा में विदेशी शराब के रूप में रम बरामद हुई है, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि शराब बरामदगी मामले में चालक, गाड़ी मालिक और मंजौर गांव निवासी राकेश कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी शराब बरामदगी मामले में इसी परिवार के लोगों को जेल भेजा गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)