Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBegusarai: जमीन विवाद में दबंगों ने की महिला की पीट-पीट कर हत्या,...

Begusarai: जमीन विवाद में दबंगों ने की महिला की पीट-पीट कर हत्या, 5 जख्मी

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में जमीनी विवाद में दबंग पड़ोसियों ने युवक व उसके परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल हो गए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें की दोनों पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।

लाठी-डंडों व चाकुओं से किया हमला

मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गाछी गांव का है। जहां दबंगों ने पड़ोसी के बच्चे को इसलिए पीटना शुरू कर दिया क्योंकि उसने विवादित जमीन पर पेशाब कर दिया था। जब बच्चे की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो दंबगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। परिजन पर दबंगों ने  लाठी-डंडों व चाकुओं से हमला किया जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

सदर अस्पताल में भर्ती घायल मोहम्मद कैसर ने बताया कि करीब पौने दो कट्ठा जमीन का मामला कोर्ट में चल रह है। इसी बीच बच्चा रात में पेशाब करने निकला तो उन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में मोहम्मद निसार अहमद का पुत्र मोहम्मद कैसर, रेहान, अमीषा खातून, अफसाना व फरजाना घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो दिन पहले भी हुआ था विवाद

दो दिन पहले भी जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसका वीडियो सामने आया है। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बाकी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें