Featured हरियाणा टॉप न्यूज़ राजनीति

ED Raids: एक और धन कुबेर नेता दिलबाग सिंह के घर ईडी का छापा, नोट गिनते-गिनते थक गए अफसर

ED Raids in Haryana, चंडीगढ़ : प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने गुरुवार सुबह अवैध खनन मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और अन्य से जुड़े 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दिलबाग सिंह के ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद जिसे गिनते-गिनते ईडी के अफसर थक गए। ईडी के अधिकारी अब तक 5 करोड़ रुपये के नोटों की गिनती कर चुके हैं। फिलहाल कैश की गिनती का काम जारी है। कैश के अलावा पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ठिकानों से विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। साथ ही 5 किलो सोना भी बरामद हुआ है। उधर ईडी की सख्ती से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

विदेशी हथियार और कारतूस जब्त

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत 24 घंटे से ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी के सूत्रों ने शुक्रवार सुबह बताया कि कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से 5 करोड़ रुपये नकदी, अवैध विदेशी हथियार, 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 4 से 5 किलो सोने के बिस्कुट बरामद हुए है। साथ ही देश-विदेश में कई संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है। ये भी पढ़ें..साहिबगंज में ED की छापेमारी, DC के कार्यालय से 36 लाख बरामद, 30 बैंक खाते सीज साथ ही अवैध खनन और ई-कन्वेंस घोटाले से जुड़े मामले में ईडी के अधिकारी कांग्रेस विधायक से जानकारी जुटा रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे ईडी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान 5 अलग-अलग गाड़ियों में सुरेंद्र पंवार के घर पहुंचे थे। कोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम सुरेंद्र पंवार के आवास से कुछ अहम सबूत मिले हैं।

नोट गिनते-गिनते थक गए अधिकारी

इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर जब नोटों के बंडल मिले तो ईडी अधिकारी भी हैरान रह गए। आधी रात के बाद साढ़े 12 बजे तक 5 करोड़ रुपए गिने जा सके। फिलहाल बरामद नकदी की गिनती की जा रही है। दरअसल दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के समथी हैं। करीब 4 साल पहले दिलबाग सिंह की बेटी की शादी अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला से हुई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)