Home दिल्ली CBI Raids: लालू यादव के करीबी सांसद और विधायक के ठिकानों पर...

CBI Raids: लालू यादव के करीबी सांसद और विधायक के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

bihar- cbi raids

नई दिल्लीः जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने एक बार फिर से बिहार के पूर्व सीएम व आरजीडी सुप्रीमों लालू यादव के करीबियों और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से जुड़े नेताओं पर छापेमारी (CBI Raids) जारी है। इस मामले में सीबीआई बिहार, दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा समेत करीब नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

मंगलवार आज सीबीआई (CBI Raids) की एक टीम सुबह राज्यसभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर पहुंची थी । इसके साथ ही सीबीआई की टीम बिहार में आरजेडी विधायक किरण देवी और पूर्व राजद विधायक अरुण यादव के पैतृक आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी टीम पटना में भी आरजेडी से जुड़े कुछ नेताओं के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी।

ये भी पढ़ें..बढ़ेगी TMC नेता जीवन कृष्ण साहा की मुश्किलें, CBI के हाथ लगा ये बड़ा सुराग

उल्लेखनीय है कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव आरोपित हैं। यह आरोप उन पर वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लगा था। लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से जमीन ली थी। इस मामले में लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी सीबीआई छापेमारी कर चुकी है। दरअसल RJD विधायक किरण देवी और उनके पति बालू कारोबारी, पूर्व विधायक अरुण यादव लालू परिवार का बेहद करीबी रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version