Home फीचर्ड बढ़ेगी TMC नेता जीवन कृष्ण साहा की मुश्किलें, CBI के हाथ लगा...

बढ़ेगी TMC नेता जीवन कृष्ण साहा की मुश्किलें, CBI के हाथ लगा ये बड़ा सुराग

bengal teacher recruitment jeevan krishna saha phone history CBI

कोलकाता: राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार मुर्शिदाबाद के बरवान से तृणमूल कांग्रेस विधायक जीवन कृष्ण साहा की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं, क्योंकि सीबीआई को साहा के फोन चैट की हिस्ट्री हाथ लगी है।

सीबीआई की छापेमारी के दौरान विधायक ने उस फोन को घर के पीछे स्थित तालाब में फेंक दिया था। फोन का पता लगाने के लिए केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने 52 घंटे तक तालाब में तलाशी अभियान चलाया और दोनों फोन बरामद कर लिए गए बाद  में इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। अब सीबीआई सूत्रों ने मंगलवार को बताया है कि उस पूरे फोन से व्हाट्सएप, एसएमएस और कॉल्स की पूरी डिटेल निकाली गई है।

फोन की जांच दिल्ली की फॉरेंसिक यूनिट में चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है। पता चला है कि विधायक ने अपने फोन से कई रसूखदार लोगों से बात की थी, जिनका रिकॉर्ड डिलीट कर दिया गया था। इसलिए टेलीफोन ऑपरेटर से संपर्क कर इसकी पूरी जानकारी निकाली जाएगी। सूत्रों ने बताया है कि जीवन कृष्ण के पास एक नंबर जियो का और दूसरा एयरटेल का था। तीसरा नंबर उनके पास था जो वोडाफोन का था।

यह भी पढ़ें-PLFI का उग्रवादी हेरमन बारला गिरफ्तार, मोबाइल समेत कई हथियार बरामद

सीबीआई के अधिकारियों ने इन तीनों सेवा प्रदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है। किसने किसे कॉल किया, किसके फोन से एसएमएस आया, इसकी डिटेल निकाली जा रही है। इसके अलावा व्हाट्सएप चैट की जानकारी निकालने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि जीवन कृष्ण साहा न सिर्फ कुंतल घोष और शांतनु के संपर्क में  थे, बल्कि वह सत्ता के उच्च पद पर बैठे कई लोगों के संपर्क में थे। यहां तक ​​कि पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से जुड़े लोग भी जीवन कृष्ण की मौजूदगी के बारे में जान चुके हैं. चैट हिस्ट्री के आधार पर ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है जिनसे नए सिरे से पूछताछ की जा सके। सूत्रों ने बताया कि इसमें तृणमूल कांग्रेस के कई नए लोगों के नाम सामने आए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version