Featured क्राइम

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 2500 करोड़ की हेरोइन बरामद

नई दिल्ली: हेरोइन की तस्करी करने वाले एक बड़े गैंग का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पर्दाफाश करते हुए इस गैंग के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 350 किलो हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2500 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है और उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार एक गुप्त सूचना पर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन की यह खेप बरामद की गई है। पूरे रूट एवं उनसे जुड़े लोगों को लेकर फिलहाल पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कब से दिल्ली में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। दो लोग फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं और कश्मीर का रहने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पाकिस्तान के लिंक सामने आ रहे हैं जहां से पैसा आने के सुराग मिले हैं। पुलिस ने बताया कि कश्मीर (अनंतनाग) का रहने वाला शख्स ड्रग्स के लिए केमिकल मुहैया करवाता था जिससे हेरोइन को प्रोसेस किया जाता था। पंजाब के दोनों आरोपियों का काम पंजाब में यह ड्रग्स सप्लाई करना था।

यह भी पढ़ेंः-ब्लाॅक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही घटना से इनकार इससे पहले बीते मई महीने में दिल्ली पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की थी। करीब 125 किलो हेरोइन के साथ दो अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। पश्चिमी जिले की पुलिस को लगातार ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।