Featured दुनिया

Nepal में बड़ा हादसा, 72 यात्रियों को पोखरा ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू जारी

काठमांडूः नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां यति एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में 72 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इसी कारण से एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय येती एयरलाइंस के इस प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू सदस्य सवार थे। विमान ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान के कुछ देर बाद ही यति एयरलाइन्स के एटीआर 72 का विमान खराब मौसम के चलते रडार से अचानक गायब हो गया।

ये भी पढ़ें..Army Day: पीएम मोदी-रक्षामंत्री ने दी सेना दिवस की बधाई, पहली...

जिसके बाद यह जानकारी मिली कि विमान पहाड़ी से टकराकर नदी में गिर गया। पहाड़ी से टकराने के चलते उसमें भीषण आग लग गयी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मचा हुआ है। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा- पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच यह विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। 'द काठमांडू पोस्ट' ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)