वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह भारत और अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन स्वयं विकसित करने की क्षमता प्रदान करने में मदद करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कई अरब खुराक की आवश्यकता के साथ अमेरिका 50 करोड़ शॉर्ट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
अमेरिका ने अपने इस वादे को निभाने के लिए कोवैक्स सुविधा के तहत अन्य देशों को भी सहयोग किया है। हमने जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से विदेशों में उत्पादन प्रयासों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमने वैश्विक स्तर पर वैक्सीन की 80 मिलियन डोज सप्लाई करने का वादा किया था और इस प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है।
यह भी पढ़ेंःअक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी, सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज
अमेरिका ने अपने वैक्सीन की 110 मिलियन से अधिक खुराक उन 65 देशों को भेज दी है, जो दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक हैं और जिन्हें इनकी जरूरत है। बाइडन ने कहा कि न केवल वैक्सीन बल्कि अन्य उपकरण देकर भी हम इसी तरह से जरूरतमंद देशों की सहायता करना जारी रखेंगे।