भोपालः राजधानी भोपाल के भदभदा चौराहे के पास शुक्रवार रात सीएनजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते (Truck overturned) ही कई सिलेंडर फट गए और उनमें से तेजी से गैस का रिसाव होने लगा। गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने जहां हादसा हुआ, वहां से आवाजाही बंद कर दी।
करीब छह सिलेंडरों से गैस लीक हो रही थी, जिस पर मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने काबू पाया। बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उसकी मेडिकल जांच कराएगी।
ये भी पढ़ें..Pakistan: चर्च में हुए हमले में दो मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार
रात करीब 10:30 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सीएनजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक शुक्रवार रात भौरी-बकानिया स्थित एचपी कंपनी के डिपो से सीएनजी सिलेंडर रिफिल कर पेट्रोल पंपों पर पहुंचाने जा रहा था। ट्रक रातीबड़ स्थित एसपीएस पेट्रोल पंप से खाली होकर भोजपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान रात करीब साढ़े दस बजे भदभदा चौराहे के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद 6 सिलेंडरों से गैस लीक होने लगी।
टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंच कर संभाला मोर्चा
सूचना पर तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। दमकल की गाड़ी से पानी की बौछार कर गैस को फैलने से रोकने की कोशिश की गई। मौके पर एचपी कंपनी की तकनीकी टीम भी उपकरण के साथ मौके पर पहुंची थी। काफी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू पाया जा सका। कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि भदभदा चौराहे पर एचपी कंपनी के ट्रक चालक ने ट्रक तेजी से मोड़ा, जिससे ट्रक पलट (Truck overturned) गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण कराएगी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)