Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनलोकगायिका ज्योति तिवारी का 'निंदिया कहाँ खो गई' लोकगीत हुआ रिलीज, नीलम...

लोकगायिका ज्योति तिवारी का ‘निंदिया कहाँ खो गई’ लोकगीत हुआ रिलीज, नीलम गिरी के नृत्य ने मोहा मन

मुंबईः भोजपुरी के देसी लोकगीत और क्लासिकल संगीत को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया यू-ट्यूब चैनल “भोजपुरी रतन” आज की तारीख में भोजपुरी श्रोताओं और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बना चुका है। “भोजपुरी रतन” के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर विख्यात लोक गायिका ज्योति तिवारी का लोकगीत “निंदिया कहां खो गई” रिलीज होते ही लोकप्रिय होता जा रहा है।

ये भी पढ़ें..पैसों का लालच देकर 15 लोगों को कराया धर्म परिवर्तन, शासन ने दिये जांच के आदेश

भोजपुरी रत्न पर रिलीज हुआ यह गीत वाकई बेहद खास है। इसके गीतकार धनंजय सिंह और संगीतकार प्रवीण सोनी हैं। गाने को ज्योति तिवारी ने अपनी विशेष आवाज़ दी है। टीम भोजपुरिया इसके वीडियो डायरेक्टर हैं। कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह और पंकज सोनी हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी मिट्टी से जुड़े सभी फनकारों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म भोजपुरी रतन के नाम से जारी किया है, जो ऑडिएंस में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस चैनल के द्वारा यूपी बिहार की लोक कला की धरोहर को बचाने और प्रोमोट करने का काम किया जा रहा है। भोजपुरी के फोक म्यूज़िक को इस चैनल के द्वारा लगातार प्रमोट किया जा रहा है। इस यू-ट्यूब चैनल पर ज्योति तिवारी और नीलम गिरी का यह लोकगीत खूब लाइक शेयर किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें