प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

तीन जनवरी को यूपी में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस ने विपक्ष के नेताओं को भेजा आमंत्रण पत्र

rahul-gandhi
टी-शर्ट

लखनऊः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है। इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी विपक्ष के नेताओं को आमंत्रण भेजा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी विपक्षी दलों के नेताओं को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय सचिव अतुल अंजान, सतीश चन्द्र मिश्र सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें..आंध्र प्रदेश में राष्ट्रपति ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला, श्रीशैलम...

श्री पाण्डेय ने बताया कि विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता। ऐसे में देशवासियों के मन की बात को जानने के लिए यात्रा ही एक मात्र विकल्प है। सम्पूर्ण विपक्ष का भी लगभग इस सरकार के प्रति एक जैसा ही नजरिया है। इसलिए यात्रा में सहभागी बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)