Featured जरा हटके

कैंसर जैसी बीमारी को भी जड़ से खत्म करता है ये चमत्कारी मशरूम ! इस तरह होती है इसकी रखवाली

mushroom-1

नई दिल्लीः पूरी दुनिया में प्रकृति ने कई ऐसी चीजें बनाई हैं जो अपने आप में अद्भुत हैं। दुनिया के कोने-कोने में हमें यह अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। पेड़-पौधे, पत्तियां, औषधियां, नदीं, झील, झरने और पहाड़ सब कुछ प्रकृति का दिया अनमोल तोहफा है। प्रकृति ने कई ऐसी चमत्कारी चीजें भी दी है जिनके फायदों से हम अंजान है। ऐसी ही एक चीज है मशरूम (mushroom)। मशरूम की कई प्राजतियां पाई जाती हैं, जिनमें कुछ जहरीली भी होती हैं, पर मशरूम की एक चमत्कारी प्रजाति ऐसी भी है जो इंसानी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी जड़ से खत्म कर सकती है। औषधि गुण से भरपूर इस चमत्कारी मशरूम के इतने ज्यादा फायदे हैं कि लोग इसे पिंजड़े में बंद कर के रखते हैं।

ये भी पढ़ें...Pakistan: क्वेटा शहर में कोर्ट के बाहर सशस्त्र हमलावरों ने की गोलीबारी, दो लोगों की मौत

पिंजड़े में बंद रखकर होती है इसकी रखवाली

डेली स्टार न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के कॉर्नवॉल स्थित लॉस्ट गार्डेन ऑफ हेलिगन में हाल ही में एक व्यक्ति ने बियर्डेड टूथ मशरूम (Bearded-tooth-mushroom) को देखा। जिसके बाद उस शख्स ने इसकी जानकारी गार्डेन प्रशासन को दी। फिर मशरूम एक्सपर्ट्स को बुलाया गया जिन्होंने उसे टेस्ट किया। इस मशरूम का साइज इतना बड़ा हो गया है कि उन्होंने सलाह दी कि इसे पिंजड़े में बंद रखकर इसकी देखरेख की जाए।

वहीं गार्डेन के वाइल्डलाइफ कोर्डिनेटर टॉबी का कहना है कि ये फंगस घने जंगलों में होते हैं। 10 में से 9 लोगों को पता ही नहीं होगा कि ये आखिर क्या है, पर फिर भी पिंजड़ा लगा दिया गया है जिससे लोग उसे जरा भी ना छेड़ें। यह मशरूम एक पार्क में गिरे हुए पेड़ के तने पर हुआ है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन में ऐसे सिर्फ 4 ही प्रजाति के फंगस हैं जिन्हें इतनी सुरक्षा मिलती है। इसका कारण ये है कि ये कैंसर और डिमेंशिया जैसी बीमारी का भी इलाज कर देते हैं। इसे Hericium erinaceus भी कहते हैं।

ब्रिटेन में इसे तोड़ना व नष्ट करने वाले को मिलती है सजा

दरअसल इस मशरूम में कई बीमारियों को ठीक करने की चमत्कारी गुण हैं। इतना ही नहीं इस मशरूम में कैंसर जैसी खतनाक बीमारी से भी खत्म करने की क्षमता है। यही कारण है कि इसे पिंजड़े में बंद रखने की सलाह दी गई है। ताकि लोग इसे काटकर इसकी तस्करी न कर सकें। ब्रिटेन के वाइल्डलाइफ एंड कंट्रीसाइड एक्ट के शेड्यूल 8 के तहत इस मशरूम को तोड़ना, जड़ से उखाड़ना और नष्ट करना कानून अपराध है और ऐसा करने वाले को जेल की सजा भी हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)