नई दिल्लीः एक बार फिर से कोविड ने हमारी जिंदगी में दस्तक दे दी है और कुछ महीनों की राहत के बाद अब एक बार फिर भारत में तीसरी लहर शुरू हो गई है। कोरोना के बढ़ते केसेज सभी की चिंता की वजह बने हुए हैं। इस बीच नए स्ट्रेन ओमिक्रोन को लेकर भी लोगों में डर है। वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट की चपेट में आ रहे मरीज में कई तरह के लक्षण भी दिख रहे हैं।
इन लक्षणों से रहें सतर्क
बदला दिखे स्किन का रंग, नाखूनों और होंठ का पीला, ग्रे या नीला होना खून में ऑक्सीजन की कमी को दर्शाता है। वहीं कोरोना होने पर खून में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। ऐसे में ये होने पर जांच जरूर करवाएं। सर्दी, खांसी, गले में खराश और खुजली, बुखार, सांस लेने में दिक्कत, मासपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गंध और स्वाद ना आना भी कोरोना के लक्षण है। ऐसा लक्षण शरीर में दिखते हीं जांच जरूर करवाएं। कब्ज, सोते समय पसीना आना, आंखों में सूजन और स्किन के किसी भी हिस्से पर रैश होना भी ओमिक्रोन के ही लक्षण हैं।
कितनी जल्दी दिखते हैं लक्षण
किसी व्यक्ति को वायरस के संपर्क में आने के 2 से 14 दिनों के अंदर कोरोना के लक्षण दिख सकते हैं। अगर किसी में भी लक्षण नजर आते हैं तो उसकी तुरंत जांच करानी चाहिए। वहीं कुछ लोगों में हो सकता है लक्षण न भी दिखे।
यह भी पढ़ें-IPS वीके भावरा बने पंजाब के नए DGP, सीएम चन्नी ने लगाई नाम पर मुहर
वायरस के संपर्क में आने के बाद कब कराना चाहिए टेस्ट?
अगर कोई भी वायरस के संपर्क में आता है तो उसे संपर्क में आने के 5 दिन बाद या कोई भी लक्षण दिखने के बाद तुरंत टेस्ट कराना चाहिए। वहीं उस इंसान को तुरंत अपने आप को क्वारंटाइन कर लेना चाहिए ताकि वो दूसरे लोगों के संपर्क में ना आये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)