Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानबाड़मेरः आसमान में मंडराते दो हेलीकॉप्टरों से मचा हड़कंप, दहशत में लोग

बाड़मेरः आसमान में मंडराते दो हेलीकॉप्टरों से मचा हड़कंप, दहशत में लोग

बाड़मेरः दो हेलीकॉप्टर (helicopters) गुरुवार को बाड़मेर पुलिस के लिए चैलेंज बन गए। दोनों ने पहले लूणी नदी के ऊपर चक्कर लगाया और अचानक लैंड होने लगे, लेकिन जमीन छूने से पहले ही फिर से उड़ान भर गायब हो गए। हेलीकॉप्टर कहां से आए और कहां गए, किसी को पता नहीं है। बाड़मेर जिले में गुरुवार को दो हेलीकॉप्टर लैंडिंग के प्रयास में जमीन से कुछ ही दूरी पर मंडराते हुए नजर आए, जो कि चर्चा का विषय बन गया है। इसके घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया के नेत्रहीन बल्लेबाज ने जड़ा तिहरा शतक, पाक खिलाड़ी का तोड़ रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई है। जिले के समदड़ी कस्बे में गुरुवार को दो हेलीकॉप्टर (helicopters) आसमान में काफी देर मंडराते रहे और लूणी नदी में लैंडिंग करने के लिए नीचे उतरे, लेकिन जमीन से करीब दो फीट ऊपर से वापस उड़ान भर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और बाड़मेर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर इन हेलीकॉप्टरों ने क्यों अचानक यहां लैंडिंग का प्रयास किया।

बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि समदड़ी कस्बे में दो हेलीकॉप्टर जो काफी देर आसमान में मंडराते हुए दिख रहे हैं और लैंडिंग के लिए जमीन पर आते दिख रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यहां लैंडिंग नहीं की है। इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है कि यह हेलीकॉप्टर डिफेंस के हैं या फिर कोई अन्य। उन्होंने बताया कि इस बारे में जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। हालांकि इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें