उत्तर प्रदेश Featured

दरोगा ने काटा चालान तो लाइनमैन ने गुस्से में काट दी पुलिस चौकी की बिजली

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, यहां एक दरोगा को बिजली विभाग के लाइनमैन की बाइक का चालान काट भारी पड़ गया। वहीं चालान कटने से गुस्साए लाइनमैन ने पुलिस थाने की बिजली ही काट दी। बिजली (light) न होने के कारण पुलिसकर्मियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया कि शनिवार रात को पुलिस चौकी की बिजली काट दी गई है। बता दें कि यह दिलचस्प मामला सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस चौकी का है। यहां चौकी इंचार्ज वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उधर मामला सामने आने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें..भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी मोदी सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने लाइनमैन भगवान स्वरूप की बाइक को रोका और जरूरी पेपर्स दिखाने को कहा। स्वरूप ने कहा कि वह अपने साथ पेपर्स नहीं रखता है, लेकिन वह घर जाकर लेकर आ सकता है। दरोगा ने उसकी बात नहीं मानी और 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया। इस घटना से स्वरूप को काफी गुस्सा आया। उसने अपने बिजली विभाग के साथियों को बुलाया और थाने की बिजली काट दी। लाइनमैन का कहना है कि थाने में मीटर नहीं है। उन्होंने अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन किया हुआ है।

हालांकि पुलिसकर्मी लाइनमैन को समझाने में लग गए, लेकिन उसने चौकी की बिजली (light) का कनेक्शन नहीं जोड़ा। लाइनमैन के अनुसार, पुलिस चौकी में बिजली का कनेक्शन नहीं है। अवैध रूप से कटिया डालकर चौकी पर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। वहीं, पुलिसवालों से जब वैध बिजली कनेक्शन न होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, बरेली मंडल के बिजली विभाग के मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि एक पुलिस चेक पोस्ट की बिजली काटने का मामला उनके संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराई जाएगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)