Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरBaramulla: नमाज पढ़ते वक्त रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या, नम आंखों...

Baramulla: नमाज पढ़ते वक्त रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या, नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

Baramulla Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करे हुए बारामूला एक रिटायर वरिष्ठ एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से भाग निकले। आतंकियों ने इस कायराना हरकत को उस वक्त अंजाम दिया जब रिटायर्ड SSP मोहम्मद शफी (Mohammad Shafi) मस्जिद में अज़ान दे रहे थे।

दरअसल जब वह नमाज पढ़ रहे थे उसी दौरान आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। आतंकवादियों द्वारा मारे गए 70 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मारे गए पुलिस अधिकारी के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में शोक संतप्त लोग शामिल हुए। मोहम्मद शफी को गुंटामुल्ला गांव में उनके पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया गया ।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की कायराना हरकतें बढ़ती जा रही हैं। पुंछ में सेना के वाहनों पर हमला करने के बाद अब उन्होंने रिटायर पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि आतंकियों ने गंतमुला, शीरी बारामूला निवासी रिटायर एसएसपी मोहम्मद शफी पर गोलियां बरसाई गईं। उन पर यह हमला तब हुआ जब वह मस्जिद में अजान दे रहे थे। गोली लगने से उनकी जान चली गई। फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है। वहीं नागरिकों को इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें..Poonch: पुंछ में सेना की गाड़ियों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

पुंछ में आतंकियों ने सेना के वाहनों पर किया था हमला

वहीं, पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर सेना के जवानों को ले जा रहे वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। आतंकियों की इस कायराना हरकत में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कुछ जवानों के हथियार भी लूट लिए गए।

तीन संदिग्धों की मौत पर मचा बवाल

उधर, पुंछ में आतंकी हमले को लेकर पूछताछ के लिए लाए गए तीन लोगों की मौत पर हंगामा मच गया है। सेना ने जिन तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें संदिग्धों को प्रताड़ित होते दिखाया गया। वीडियो सामने आने के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है। अभी तक इस मामले पर सेना और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

पुंछ और राजौरी में इंटरनेट बंद

हालांकि एहतियात के तौर पर पुंछ और राजौरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। ऐसा अफवाहों को फैलने से रोकने और उपद्रवी तत्वों को कानून व्यवस्था में खलल डालने से रोकने के लिए किया गया है। साथ ही शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें