Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBarabanki News : जमीनी विवाद के चलते भाई ने की बड़े भाई...

Barabanki News : जमीनी विवाद के चलते भाई ने की बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Barabanki News : जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में सगे भाई ने ही अपने बड़े भाई की फावड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी     

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, छोटे भाई परशुराम ने अपने बड़े भाई पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई अक्सर जमीन के विवाद को लेकर लड़ते थे। मंगलवार को जब घर से सामने पड़ी ईटों को बड़े भाई ने हटाने का काम शुरू किया तो छोटे भाई का गुस्सा फूट पड़ा। उसने फावड़े से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ेंः- Bangladesh: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी

Barabanki News : मामले की जांच में जुटी पुलिस  

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच पड़ताल की है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। लोग जमीन के विवाद के चलते हुई हत्या को लेकर हैरान हैं। पुलिस की टीमें आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकाानों पर छापेमारी कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें