Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबैंक कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार

फरीदाबाद: बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करवाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित देशभर के 26 राज्यों में करीब 1,398 ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश की 457, दिल्ली की 122, राजस्थान की 121, तेलंगाना की 120 वारदातें तथा हरियाणा में 32 वारदातें शामिल हैं। आरोपितों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड व 8 चेक बुक तथा 25,300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में साहिल, खालिद, देवेंद्र, जतिन, इरफान, नसीम, आसिम,अमित उर्फ सोनू, सचिन, सोनू तथा मोहम्मद कैफ उर्फ सान उर्फ जाट उर्फ अल हबीबी का नाम शामिल है। आरोपित देवेंद्र फरीदाबाद के पल्ला का रहने वाला है और बाकी सभी अन्य आरोपित दिल्ली के निवासी हैं। आरोपित देवेंद्र नोएडा में कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में थर्ड पार्टी के तहत काम करता है जो बैंक से नया क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले ग्राहकों की जानकारी अपने साथियों को उपलब्ध करवाता था। आरोपित साहिल और खालिद दोनों पार्टनर हैं और मिलकर इस गिरोह को ऑपरेट करते हैं। आरोपितों ने फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला के साथ भी साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देकर करीब 39,000 हड़प लिए थे। महिला ने कोटक बैंक से अपना नया क्रेडिट कार्ड जारी करवाया था। आरोपित देवेंद्र ने क्रेडिट कार्ड धारक की जानकारी अपने साथियों को दी जिसके पश्चात आरोपियों ने महिला को कोटक बैंक कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर फोन किया और महिला से सारी जानकारी ले क्रेडिट कार्ड से 38,996 उड़ा लिए।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया जिसमें साहिल, खालिद, नसीम, आसिम,अमित उर्फ सोनू, सचिन, सोनू तथा मोहम्मद कैफ शामिल थे, जबकि इन्हीं की निशानदेही पर जतिन, इरफान तथा देवेंद्र को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों के मोबाइल फोन फर्जी बैंक खातों में पिछले 2 माह में करीब 2 लाख रुपए का लेनदेन पाया गया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात सभी आरोपितों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें