Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़दुर्गा पूजा करनी है तो 5 लाख दो वरना... त्योहारों से पहले...

दुर्गा पूजा करनी है तो 5 लाख दो वरना… त्योहारों से पहले बांग्लादेश में हिंदूओं को मिल रही धमकियां

Bangladesh Durga Puja : सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आगामी दुर्गा पूजा से पहले बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को इस्लामिक कट्टरपंथी समूहों की ओर से धमकियां मिली हैं। मंदिर समितियों को धमकी दी गई कि अगर उन्हें दुर्गा पूजा मनानी है तो पहले 5 लाख बांग्लादेशी टका देना होगा। अगर पैसे नहीं दिए गए तो पूजा नहीं होने दी जाएगी।

समुदाय के लोगों का कहना है कि दुर्गा जी की प्रतिमा तोड़ने की धमकी और रंगदारी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी के चलते हिंदू समुदाय के नेताओं ने इस पर चिंता व्यक्त की है और कुछ ने तो अपने मंदिरों में होने वाले उत्सवों को पूरी तरह से रद्द करने पर विचार करना शुरू कर दिया है।

मंदिरों समितियों को मिली रही धमकियां

बता दें कि दुर्गा पूजा बांग्लादेशी हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा का त्योहार 9 से 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कट्टरपंथी इस्लामिक समूह मंदिरों और समितियों से दुर्गा पूजा करने के लिए 5 लाख बांग्लादेशी टका मांग रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर पूजा नहीं होने दी जाएगी।

गुमनाम चिट्ठी में यह भी धमकी दी गई कि यदि पत्र को अधिकारियों या मीडिया के साथ साझा किया गया तो जिम्मेदार लोगों को “टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाएगा”। इतना ही नहीं कई जगहों पर मूर्तियों को तोड़ने के मामले भी सामने आए हैं।

ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन उतरेंगे इंदौर के कारोबारी, 16 अगस्त को करेंगे जोरदार प्रदर्शन

बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद हिन्दुओं पर बढ़ी हिंसा

गौरतलब है कि अगस्त में हिंसा भड़कने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। 5 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिर गई। इसके बाद मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बने। तभी से हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें