Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBahraich: बारावफात जुलूस में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर...

Bahraich: बारावफात जुलूस में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत

बहराइचः कोतवाली नानपारा इलाके के माशूनगर गांव में बारावफात का जुलूस निकलने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बारावफात का जुलूस गांव से निकल रहा था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। जुलूस में आगे चल रहे डीजे पर गांव के बाहर निकलते ही हाईटेंशन तार में डंडा छू गया। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय अशरफ अली, 08 वर्षीय अरफाक, 18 वर्षीय इलियास व 14 वर्षीय शफीक निवासी चौरीकुटिया की मौके पर झुलस कर मौत हो गई। जबकि तबरेज समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

ये भी पढ़ें..शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में रखे चावल की खीर, मिलेगा…

आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तबरेज की भी मौत हो गई। तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पांच मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डा. दिनेश चंद्र, एसपी केशव कुमार चैधरी और एसडीएम अजीत परेश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा केपी सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें