प्रदेश उत्तराखंड

उत्तराखंड: ब्लास्टिंग के दौरान दो हिस्सों में बंटा बदरीनाथ हाईवे

 

नई टिहरी: उत्तराखंड के देवप्रयाग के तोताघाटी में ब्लास्टिंग के दौरान चट्टानी मलबे से बदरीनाथ राजमार्ग दो हिस्सों में बंट गया। एनएच टीम दोनों ओर मशीनें लगाकर दरारों को भर रही है। हाईवे बंद होने की वजह से श्रीनगर से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को चंबा व हिंडोलाखाल से भेजा गया है।

बताया गया है कि शनिवार तड़के करीब 4 बजे बदरीनाथ-ऋषिकेश राजमार्ग पर तोताघाटी में पहाड़ी से गिरे भारी मलबे से यह नौबत आई। सड़क टूटने से यहां 20 मीटर गहरी खाई बन गई। हाईवे बंद होने से पैदल आवाजाही भी पूरी तरह से ठप है। क्षेत्र में सब्जी, अखबार, दूध जैसी रोजमर्रा की आपूर्ति बाधित हुई है।

यह भी पढ़ें-गोवा के सीएम बोले- अगर भगवान भी सीएम बन जाएं तो सबको नौकरी नहीं दे सकते

थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रात को रोड बन्द होने की सूचना पर आने -जाने वाली गाड़ियों को रोकने के आदेश दिए गए। यातायात सुचारु रखने के लिए यहां पुलिस टीमों को लगाया गया है। एनएच टीम लीडर जेके तिवाड़ी का कहना है कि तोता घाटी में शनिवार देर शाम या रविवार सुबह तक राजमार्ग की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद छोटे वाहनों की आवाजाही पहले की तरह बहाल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-नक्सली हमले में घायल हुए दो जवान, राज्यपाल ने मिलकर जाना हाल