Sawan Somwar 2024: सोमवार को चार स्वरूपों में दर्शन देंगे बाबा महाकाल

42
baba-mahakal-sawari

Sawan Somwar 2024 : इस श्रावण-भादौ मास के चौथे सोमवार यानी 12 अगस्त को बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे और अपने चारों स्वरूप में दर्शन देंगे। इस दौरान पालकी में चंद्रमौलेश्वर, गजराज पर मन महेश, गरूड़ रथ पर शिव तांडव और नंदी रथ पर उमा महेश विराजेंगे। बता दें, पालकी अपरांह 4 बजे पूजा और भव्य आरती के बाद नगर भ्रमण पर निकलेगी।

प्रबंध समिति अध्यक्ष ने दी जानकारी

कलेक्टर सह महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नीरजकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार को कोटितीर्थ परिसर स्थित सभा मण्डप में बाबा महाकाल का पूजन,अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद पालकी में भगवान का चंद्रमौलेश्वर स्वरूप विराजीत करके मुख्य द्वार पर पालकी लाई जाएगी। साथ ही यहां पर परंपरा के अनुसार सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भगवान को गार्ड ऑव ऑनर दिया जाएगा।

Sawan Somwar 2024: भक्तों द्वारा की जाएगी फूलों की बारिश  

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सवारी कोट मौहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर रामघाट पहुंचेगी। जहां पूरे मार्ग पर भक्तों द्वारा गुलाब के फूलों की पंखुरियों से जमकर वर्षा कर बाबा की अगवानी की जाएगी। इसके साथ ही पूरे मार्ग पर रंगोली भी बनाई जाएगी। पालकी जब रामघाट पहुंचेगी तो परंपरानुसार यहां पर मां शिप्रा का पूजन किया जाएगा वहीं बाबा महाकाल का मां शिप्रा के जल से अभिषेक किया जाएगा। यहां से पालकी पुन: मंदिर के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat को मेडल मिलेगा या नहीं ? अभी करना होगा और इंतजार, अब 13 को आएगा CAS का फैसला

बता दें, पालकी रामानुजकोट,मोढ़ की धर्मशाला, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड़, टंकी चौक, छत्रीचौक होकर गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी, कोट मौहल्ला चौराहा होकर पुन: मंदिर पहुंचेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)