अनूपपुर: आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘आयुष आपके द्वार‘ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत औषधीय पौधे नि:शुल्क वितरण का शुभारंभ शासकीय उद्यान रोपणी पुरानी बस्ती अनूपपुर से शुक्रवार को जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान रूपमती सिंह ने किया।
इस अवसर पर उद्यानिकी प्रसंस्करण विभाग के सहायक संचालक व्हीडी नायर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. कोकिला रानी सारीवान, डॉ. ओपी शर्मा, उद्यान अधीक्षक जैतहरी एसके सिंह, तकनीकी सहायक माखन लाल प्रजापति, ग्राम पंचायत सचिव अमित पटेल एवं बड़ी संख्या में चिन्हांकित ग्रामीण पुरुष एवं महिला हितग्राही उपस्थित रहें।
भारत सरकार द्वारा औषधीय पौधों के प्रति जन सामान्य की जागरूकता के लिए उनके अपने घरों में रोपण के लिए प्रारंभ किया गया है, जिससे वह इनकी उचित देखभाल कर पौधों को पल्लिवत, पुष्पित कर सकें। योजना का क्रियान्वयन उद्यानिकी एवं प्रसंस्करण विभाग, वन विभाग एवं आयुष विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किया जाना प्रावधानित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-उज्जैन: महाकाल की शाही सवारी में रथ पर विराजित रहेंगे पांच मुघौटे
कार्यक्रम में लगभग 250 औषधीय पौधे यथा आंवला, बेल, नीबू, नीम एवं तुलसी का वितरण किया गया। प्रत्येक चिन्हांकित हितग्राहियों को पांच-पांच औषधीय पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा कोरोना महामारी को दृष्टिगत रख रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्घि करने त्रिकूट चूर्ण एवं फेस मास्क का वितरण भी हितग्राहियों को किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)