Solar Lighting in Ayodhya: अयोध्या: जहां एक तरफ भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार अयोध्या को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाने में जुटी है। प्रथम तल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अब 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इससे पहले अयोध्या के मठ-मंदिरों और अयोध्या धाम के सभी वार्डों को सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन किया जाएगा। योगी सरकार ने इस काम के लिए यूपी नेडा को 2.5 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या धाम को सोलर स्ट्रीट लाइट से रोशन करने की योजना मूर्त रूप लेने जा रही है। अयोध्या के 131 मठ-मंदिरों और सभी वार्डों में 1500 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पांडे ने बताया कि दिल्ली की कंपनी केएलके को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन 7 नवंबर को किया जाएगा। एक महीने में सभी 1500 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगा दी जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः-उद्योगों-दुकानों के बिजली कनेक्शन पर लगेगा ‘महंगाई’ का झटका
इन मठ-मंदिरों में लगेंगी सोलर स्ट्रीट लाइटें
अयोध्या धाम के रामसेवक पुरम, भरत आश्रम, राम धाम आश्रम, 11 मुखी हनुमान मंदिर, श्याम सदन, मौनी माझा आश्रम, जगन्नाथ मंदिर, राम कचहरी मंदिर, करुणा निधान भवन, कनक भवन, वेद मंदिर, सद्गुरु सदन, हनुमंत निवास, बधाई भवन , बड़ी कुटी प्रमोद वन, विअहुति भवन, रामायणी जी कुटिया, पागल दास जी मृदंग आश्रम, सीता निवास प्रमोदवन, हनुमानगढ़, कनक महल, जानकी घाट, परमहंस आश्रम, लोटनी भवानी मंदिर तुलसी नगर, बटी बाबा आश्रम, श्री राम दत्त आश्रम, राम वल्लभ कुंज जानकी घाट समेत 131 मठ मंदिरों और वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)