उत्तर प्रदेश Featured

संतों का आह्वानः अयोध्या हुई हमारी, काशी-मथुरा बाकी...

अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य एवं भव्य मंदिर के निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा से संत समाज उत्साहित एवं प्रसन्न है। इसके साथ ही संत समाज अब अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की मुक्ति चाहता है। श्री राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए बनी हाई पावर कमेटी के सदस्य सदगुरु सदन गोलाघाट के महंत सिया किशोरी शरण महाराज ने अपने उद्घोष में कहा कि अयोध्या हुई हमारी है, मथुरा काशी बाकी है।

संतों का आह्वान का अब हम काशी और मथुरा भी लेंगे

शरण महाराज ने कहा कि राम मंदिर भव्य रूप से बनना चाहिए और हम उसका समर्थन करने के लिए जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं और करेंगे। भारत के सभी संतों की भी यही इच्छा है। अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि हमने अदालत के माध्यम से संवैधानिक तरीके से अयोध्या पर कब्जा किया है। अब हम काशी और मथुरा भी लेंगे। वहीं, संत बाल मुकुंद दास ने कहा कि आज राम मंदिर निर्माण से न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे देश और दुनिया का हिंदू समाज खुश है। अयोध्या के बावन मंदिर महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से हर कोई खुश है। रामलला भव्य दिव्य महल में आ रहे हैं। यह सनातन समाज और संपूर्ण हिंदू राष्ट्र की जीत है।' आज अयोध्या के हर बच्चे, हर भाई, बहन, साधु-संत ने अपने चरण रखे हैं। पहले लोग अयोध्या आने से कतराते थे, आज मोदी और योगी राज में अयोध्या बेहतर हो गई है। ये भी पढ़ें..Ayodhya Ram Mandir: विदेशों में भी प्राण प्रतिष्ठा की धूम, 22 जनवरी को अमेरिका में भी मनाई जाएगी दीवाली

गांव-गांव रामोत्सव मनाया जा रहा

दरअसल रामलला को राजमहल तक पहुंचाने में सीएम नरेंद्र मोदी और योगी का बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरी दुनिया सोच रही है कि हम कब अयोध्या पहुंचें। पहले अयोध्या उपेक्षित थी, आज पूरी दुनिया यहां की सुगंध का आनंद लेना चाहती है। गांव-गांव में रामोत्सव मनाया जा रहा है, गंगा बह रही है और जो स्नान नहीं कर सकते वे अभागे हैं। हनुमान गढ़ी के संत शिव कुमार दास ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके लिए पीएण मोदी और सीएम योगी बधाई के पात्र हैं। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी न होते तो यह दिन न देखना पड़ता। आज हिंदू समाज गौरव महसूस कर रहा है। अयोध्या के वेद मंदिर के महंत रामशंकर दास रामायणी ने कहा कि यह लोगों का सौभाग्य है कि देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला। आज मोदी जनता की इच्छाएं पूरी कर रहे हैं। वह हिंदू समाज की पीड़ा दूर कर रहे हैं।' राम की जन्मभूमि पर कोई मंदिर नहीं था, इस बात ने बार-बार अयोध्या सहित हिंदू समाज को आंदोलित किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)