अयोध्याः भगवान श्रीराम की नगरी हनुमानगढ़ी में साधु की हत्या (Naga Sadhu murdered) के आरोप में पुलिस ने उनके दोनों शिष्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से आलाकत्ल चाकू और बट्टा, लूटा गया मोबाइल फोन और 1।8 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पट्टी के महंत रामचरण दास ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने संपत्ति और विरासत के लिए हत्या के आरोप में शिष्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
आश्रम के कमरे में मिला था साधु का शव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने शुक्रवार को नयाघाट पुलिस चौकी पर बताया कि गुरुवार सुबह राम सहारे दास का रक्तरंजित शव उनके आश्रम के कमरे में मिला। आरजेबी थाना पुलिस ने दोनों शिष्यों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। एक शिष्य बिहार के बक्सर के धनसुई थाना स्थित खेमपुर गांव निवासी अंकितदास उर्फ गोविंद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सर्विलांस के जरिए मौके से फरार चल रहे शाहजहांपुर जिले के रहने वाले नाबालिग शिष्य को भी देर शाम हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें..गुजरात ATS ने जासूस को पकड़ा, पाकिस्तान को सैन्य खुफिया जानाकारी भेजने का मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वर्गीय राम सहारे दास चेला का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। दुर्बल दास का रक्तरंजित शव उनके आश्रम के कमरे में मिला। आरजेबी थाना पुलिस ने दोनों शिष्यों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। एक शिष्य बिहार के बक्सर के धनसुई थाना स्थित खेमपुर गांव निवासी अंकितदास उर्फ गोविंद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
दोनों ने पूछताछ में कबूल किया जुर्म
सर्विलांस के जरिये मौके से फरार शाहजहांपुर जनपद निवासी नाबालिक शिष्य को भी देर शाम हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों ने पूछताछ में वारदात कबूल ली है। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अंकितदास के पास से चोरी के 40,750 और किशोर से 70,000 रूपये,एक मोबाइल तथा वारदात में प्रयुक्त चाक़ू व पत्थर का बट्टा बरामद किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)