Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलटी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ- वॉर्नर की...

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्मिथ- वॉर्नर की वापसी

Australia

मेलबर्नः T-20 वर्ल्ड कप की तारीखों की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी गुरुवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान एरॉन आरोन फिंच इस साल ओमान और यूएई में होने वाले टी 20 विश्व कप में एक मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं टीम को मजबूती देने के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें..IPL 2021: शनिवार को UAE के लिए रवाना होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम

स्मिथ जहां अभी-अभी कोहनी की चोट से उबरे हैं तो वहीं कप्तान फिंच ने हाल ही में घुटने की सर्जरी कराई थी। वार्नर को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के हालिया दौरों के लिए आराम दिया गया था। जबकि ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस भी कुछ समय तक टीम से बाहर रहने के बाद एक्शन में वापस आ गए हैं।

चयनकर्ताओं ने 9 खिलाड़ियों को किया बाहर

Smith, Warner return as Australia name final 15 for T20 World Cup.

हालांकि चयनकर्ता ने विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी और गेंदबाज झाए रिचर्डसन और एंड्रयू टाय सहित नौ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है । ये सभी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मुख्य चयनकर्ता द्वारा घोषित 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड जोश इंगलिस भी शामिल हैं। क्रिकेटर से चयनकर्ता बने जॉर्ज बेले ने कहा, हमें विश्वास है कि यह टीम एक बेहद प्रतिस्पर्धी है और आने वाले टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाएगी।

जॉर्ज बेले ने अगे कहा, हमारे पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जो अपनी-अपनी भूमिकाओं में सामूहिक अनुभव के साथ मिलकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीमों के खिलाफ सफलता हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल भारत में होना था लेकिन भारत में कोरोना महामारी की खराब स्थिति को देखते हुए आईसीसी ने विश्व कप को यूएई और ओमान की संयुक्त मेजबानी में कराने का फैसला किया है।

टी20 वल्र्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम :

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

रिजर्व खिलाड़ी : डैनियल क्रिश्चियन, नाथन एलिस, डैनियल सैम्स।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें