Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीविभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : भाजपा ने नेहरू-जिन्ना और अंग्रेजों पर साधा...

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : भाजपा ने नेहरू-जिन्ना और अंग्रेजों पर साधा निशाना

Partition Holocaust Memorial Day

नई दिल्लीः 14 अगस्त का दिन पूरे देश में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ (Partition Holocaust Memorial Day) के रूप में याद किया जा रहा है। 1947 में देश के विभाजन और उसके बाद हुई हिंसा को याद करते हुए बीजेपी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, मुस्लिम लीग और उसके नेता मोहम्मद अली जिन्ना, तत्कालीन वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन के साथ-साथ वामपंथियों और रजाकारों पर निशाना साधा है। इसी के चलते बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी कर 1947 में विभाजन के दौरान हुई हिंसा की स्थिति को दर्शाते हुए नेहरू, जिन्ना, लॉर्ड माउंटबेटन और लेडी माउंटबेटन की तस्वीरें दिखाते हुए कई सवाल किए।

Partition Holocaust Memorial Day

इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतीयों को श्रद्धापूर्वक याद करने का अवसर है, जिनका देश के विभाजन में बलिदान हो गया। यह दिन उन लोगों की पीड़ा और संघर्ष की याद भी दिलाता है जो विस्थापन का दंश झेलने के लिए मजबूर थे। मैं ऐसे सभी लोगों को सलाम करता हूं।’

वीडियो जारी कर बीजेपी ने पूछे सवाल ?

इस वीडियो को जारी करते हुए बीजेपी ने फेसबुक पर लिखा, ”ये रेखाएं किसने खींचीं? खून की नदियां किसने बहाईं? कल तक हमारा आंगन था, वहां सीमा किसने बनाई? 14 अगस्त 1947, वह दिन जब भारत की सदियों पुरानी संस्कृति का बंटवारा हुआ चंद लोगों ने कागज पर लकीरें खींचकर इस त्रासदी ने देश की आत्मा को खून से रंग दिया। शत-शत नमन भी किया गया है।

ये भी पढ़ें..Bihar Flood: कोसी बैराज ने तोड़ा 34 सालों का रिकॉर्ड, खेले गए सभी 56 फाटक, बड़े वाहनों पर लगी रोक

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, 1947 का वह काला दिन जब हमारा देश दो टुकड़ों में बंट गया था. लाखों लोग बेघर हो गए, हिंसा चरम पर थी, देशवासी विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर थे! यह दिन उस अवर्णनीय भयावहता को याद करने का दिन है। इस क्रूर घटना में जान गंवाने वाले लोगों को सलाम। नड्डा ने आगे कहा, ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ देशवासियों को सदैव अतीत के काले अध्याय को याद कर शांति और सद्भाव की यात्रा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें