जयपुर: आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) राजस्थान जयपुर ने सोमवार को कोटा में सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है उन्हें रिमांड पर लिया जा रहा है। इसके साथ ही एटीएस को बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और 495 करोड़ रुपये के खाते मिले हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस व एसओजी अशोक राठौर ने बताया कि आईपीएल मैचों पर क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर की टीम ने कोटा में दो जगहों पर छापेमारी की. एटीएस ने पहली कार्रवाई में सोएब, रेहान, जमील और अब्दुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, एक डायरी बरामद की है। इसमें आईपीएल 2023 के अब तक के मैचों का कुल हिसाब 195 करोड़ रुपये के आसपास पाया गया है. सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर ले लिया गया है। वहीं कोटा ग्रामीण के मंदाना में एक और कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें-बंगाल के 18 छात्रों को मणिपुर से सुरक्षित लाया गया वापस, CM ममता ने कही ये बात
यहां से एटीएम टीम ने टीकम, दक्ष अग्रवाल, विकास, पंकज निशानानी, सारांश सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 38 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, बैटिंग सॉफ्टवेयर समेत आईपीएल 2023 में अब तक हुए मैचों का हिसाब मिला है, जो करीब 300 करोड़ रुपये है. इन सभी सटोरियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। साथ ही आरोपियों ने सट्टे की लाइन कहां से प्राप्त की और इसमें कौन-कौन शामिल हैं, पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)