Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअतीक अहमद की बहन ने कैबिनेट मंत्री नंदी पर लगाये पांच करोड़...

अतीक अहमद की बहन ने कैबिनेट मंत्री नंदी पर लगाये पांच करोड़ उधार लेने का आरोप, मंत्री ने बताया हास्यास्पद

ateek-ahmad-sisters

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी महापौर अभिलाषा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री नंदी ने हमारे भाई से पांच करोड़ रुपया उधार लिया था।

सोमवार को प्रेस क्लब में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, पूर्व विधाक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और आयशा नूरी की बेटी उनजिला नूरी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पांच करोड़ लेने का प्रमाण मांगने पर नहीं दिखा सकी। इसके अलावा अतीक के परिवार के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं को टार्चर किया, जान से मारने की धमकी की। बंदूक दिखाकर पूछा कि असद कहां है बताओ नहीं तो जान से मार देंगे। उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद का हाथ नहीं है।

ये भी पढ़ें..Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में एक और शूटर उस्मान…

आयशा नूरी ने कहा कि शाइस्ता परवीन नगर निगम महापौर का चुनाव न लड़ सकें इसलिए उन्हें फंसाया गया है। आयशा ने कहा कि साबरमती जेल से यूपी लाते समय अतीक की हत्या कर दी जाएगी। अधिकारियों ने हत्या की चेतावनी दी है, जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है।

इस मामले में मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उप्र में कानून का शासन है। योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड में भी कार्यवाही पूरी सख्ती के साथ इसी दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इसीलिए ये बे सिर-पैर की बातें मूल उद्देश्य से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र है। ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं। महापौर चुनाव से इसको जोड़ना न केवल फिजूल है, बल्कि हास्यास्पद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें