विशेष

Atal Pension Yojana : क्या है अटल पेंशन योजना और इसके लाभ

atal-pension-yojana Atal pension yojana :- हर व्यक्ति यह चाहता है कि वृद्धावस्था में वह किसी पर भी आर्थिक रूप से निर्भर न हो। ऐसे में अगर आप भी वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं। यह चाहते हैं कि अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े तो उसके लिए आपको आज से ही पैसे निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। रिटायरमेंट एज में आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए सरकार (Government) की सबसे अच्छी और विश्वसनीय योजना है ‘अटल पेंशन योजना’। अटल पेंशन योजना पूरी तरह से सरकारी योजना (Government Scheme) है। इस योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें निवेश के लिए आपको बड़ी धनराशि इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। हर माह एक छोटी धनराशि का निवेश कर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना रुपए निवेश शुरू कर सकते हैं-

अटल पेंशन योजना की एक और खासियत यह है कि आप जितनी कम उम्र से इस स्क्रीम में रुपए निवेश करना शुरू करेंगे। आपको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा। इस स्कीम में भारत का 18 से 40 वर्ष का कोई भी नागरिक जुड़ सकता है और 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद उसे इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। भारत सरकार ने साल 2015 में विशेष तौर पर कामकाजी गरीब लोगों की मदद के लिए इस योजना की शुरूआत की थी। इस योजना का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वृद्धावस्था में आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना के माध्यम से वृद्धावस्था की आयु में हर माह 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की पेंशन (Pension) प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने इस स्कीम (Scheme) में बदलाव जरूर किये हैं। जिसके तहत अब इनकम टैक्स (Income Tax) का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम (Scheme) का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना ( atal pension yojana ) के लिए ऐसे करें अप्लाई-

अगर आप भी अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में बचत खाता (Saving Account) खुलवा लें। यदि आपका पहले से ही बैंक (Bank) में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। फॉर्म में सभी जानकारी जैसे नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि सही-सही भरें। मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें। इसके बाद फॉर्म को बैंक में सबमिट कर दें। इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और आपका खाता अटल पेंशन योजना के तहत खोल दिया जाएगा।

 Atal Pension Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज-

  •  मोबाइल नंबर
  •  पहचान पत्र
  •  स्थायी पते का प्रमाण
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  •  आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  •  उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  •  आधार कार्ड (Aadhar Card) से जुड़ा होना चाहिए।
  •  आवेदक के पास बैंक में बचत खाता (Saving Account) होना चाहिए। साथ ही बैंक खाता (Bank Account)
ये भी पढ़ें..इन आसान स्टेप्स से जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट

अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) के लिए इस तरह करें ऑनलाइन पंजीकरण-

  • अगर आपने अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) से नेट बैंकिंग (Net Banking) की सुविधा ली है तो आप यूजर नेम (User Name) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉगिन करके भी अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) को ऑनलाइन सब्सक्राइब कर सकते हैं।
  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर अपने बैंक की वेबसाइट (Website of Bank) खोलें।
  • अपने यूजर नेम (User Name) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉग इन (Login) करें।
  • ग्राहक सेवा के अनुभाग पर क्लिक करें।
  • सर्विस रिक्वेस्ट (Service Request) बटन पर क्लिक करें।
  • “अटल पेंशन योजना के लिए नामांकन” विकल्प पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
  • आपका अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) खाता एक कार्य दिवस के भीतर सक्रिय हो जाएगा। आपके द्वारा चुने गए विकल्प के अनुसार पैसे की स्वतः कटौती (ऑटो डेबिट) की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी।
atal-pension-yojana

एपीवाई (APY) का लाभ कैसे उठाएं-

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का लाभ देश के किसी भी बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) के जरिए उठाया जा सकता है। इस योजना के तहत, ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद उसके योगदान के आधार पर हर महीने 1000 रुपये से 5000 रुपये की गारंटीकृत पेंशन (Pension) मिलती है। सब्सक्राइबर की मृत्यु होने की स्थिति में उसके नॉमिनी (Nominee) को योजना का लाभ मिलता है। अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है और इसे 9 मई 2015 को लॉन्च किया गया था। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी।

Income Tax इनकम टैक्स पर कितनी छूट?

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट की भी सुविधा है। इस योजना के तहत आपको 1000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 42 रुपये, 2000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये मासिक पेंशन पाने के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये मासिक पेंशन के लिए 168 रुपये जमा करने होंगे। ये भी पढ़ें..Sukanya Samriddhi Yojana: छोटे से निवेश से होगा लाखों का लाभ, जानिए पूरी डिटेल

साथ ही जानिए 60 साल से पहले निकासी के नियम-

आम तौर पर, आवेदक को अटल पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु से पहले निकासी की अनुमति नहीं है। लेकिन यदि आवेदक किसी गंभीर या लंबी बीमारी के इलाज के लिए योजना में जमा राशि को निकालना चाहता है या किसी कारणवश योजना में आगे निवेश नहीं कर पा रहा है तो ऐसी स्थिति में वह जमा राशि को निकाल सकता है। लेकिन इसके लिए उन्हें जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलेगा।

इन लोगों को नहीं मिलेगा एपीवाई (APY) का लाभ-

यदि आप इनमें से किसी भी योजना के सदस्य हैं, तो फिर अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में अपना पंजीकरण नहीं करा सकते हैं-
  • कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 (ईपीएफ)
  • कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948
  • नाविक भविष्य निधि अधिनियम, 1966
  • असम चाय बागान भविष्य निधि और पेंशन निधि योजना अधिनियम, 1955
  • जम्मू और कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1961
  • कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना।
  • यदि आपके पास भारतीय नागरिकता नहीं है। यदि आपने किसी विदेशी देश की नागरिकता ले ली है, तब भी आप अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। यदि आप पहले से ही पंजीकृत हैं, तो भी जैसे ही आप किसी अन्य देश की नागरिकता लेते हैं, आपकी इस योजना में पंजीकरण को रद्द माना जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)